राजस्थान के सीकर जिले के लोसल कस्बे में दो शादियों की खुशियां दो मौत से मातम में बदल गई। रविवार को निकाह के बाद घर से दुल्हन की डोली उठनी थी, लेकिन शनिवार रात को घर के पास से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दुल्हन के भाई व उसके दोस्त की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लोसल के कस्बे के वार्ड 22 में मलकुद्दीन के घर उसकी भतीजी यासमीन बानो व भतीजे आसीफ कारीगर की शादी की तैयारियां चल रही थी। इस दौरान मेहमानों के रहने की व्यवस्था करने के लिए दूल्हे आसिफ का चचेरा भाई अनिश कारीगर (22) और उसका साथी रोशन खान (20) घर की छत पर गए।
छत की दीवार पर लगी रेंलिग के पास खड़े होकर दोनों व्यवस्था देख रहे थे। इसी दौरान छत के पास से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। लोसल सीएचसी ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
