पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद से लगातार उसे झटके लग रहे हैं। अब विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हुए बंगाली फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है।
इसके साथ ही उन्होने कहा कि पार्टी ने बंगाल के मुद्दों को आगे बढ़ने के लिए पहल और ईमानदारी की कमी दिख रही है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल बीजेपी में लगातार पार्टी छोड़ने की होड़ मची हुई है। अभी तक बंगाल के पांच विधायक और पूर्व मंत्री और सांसद बाबुल सुप्रियो सहित कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं।
