कोलकाता में बीती रात ऐप कैब ड्राइवर पर बदसलूकी के आरोप लगा है। उस पर एक युवती को कार से बाहर धकेलने और उसकी मित्र की पिटाई करने का भी आरोप है।
घटना गुरुवार रात बेहाला जेम्स लॉन्ग सारणी और सत्येंद्र रॉय रोड क्रॉसिंग के पास हुई। पुलिस ने आरोपी एप कैब चालक को रात में गिरफ्तार कर लिया।
युवती मीडिया संस्थान में कार्यरत है। युवती ने शिकायत की, “हम स्कूटी से श्रीसंघ के सामने वाली गली में करीब 8:15 बजे जा रहे थे। विपरीत दिशा से एक एप कैब आ रही थी। ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था गाड़ी नहीं चल रही थी। संकरी गली होने के कारण हम भी नही जा सके। मेरे दोस्त ने बस इतना कहा कि फोन अपने कान से निकालो और गाड़ी चलाओ। ”
युवती ने शिकायत की, जिसके बाद वह शख्स अभद्र भाषा बोलने लगा। गाड़ी से उतरकर स्कूटी को धक्का दिया, उसके दोस्त का गला पकड़ लिया। इसका विरोध करने पर ड्राइवर ने मुझे धक्का मार दिया।
पुलिस को 100 नंबर डायल कर पूरी घटना की जानकारी दी
युवती ने तुरंत पुलिस को 100 नंबर डायल कर पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद बेहाला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।हालांकि तबतक एप कैब चालक फरार हो गया। इस बीच एप कैब चालक के खिलाफ बेहाला थाने में अभद्रता और मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है।
