breaking news

सुनियोजित था मणिपुर हमला, PLA और MNPF ने ली हमले की जिम्मेदारी

अन्य

मणिपुर में शनिवार को असम राइफल्स की टीम पर किए गए हमले की जिम्मेदारी दो प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों ने ली है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) और मणिपुर नगा पीपुल्स फ्रंट (MNPF) ने एक संयुक्त बयान में दावा किया है कि उन्होंने चुराचांदपुर जिले के सेहकन गांव में अर्द्धसैन्य बल पर हमले को अंजाम दिया।

 

शनिवार को चुराचांदपुर जिले में हुए हमले में असम राइफल्स के एक कमांडिंग अफसर, उनकी पत्नी एवं बेटे और बल के चार अन्य कर्मियों समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, असम राइफल्स की टीम पर हुआ यह हमला “सुनियोजित और पूरी तैयारी के साथ” हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले के बाद भारत को पूर्वोत्तर में उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई में रणनीति बदलने की जरूरत है।

 

वहीं पीएलए ने हमले को लेकर प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि संगठन को नहीं मालूम था कि काफिले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी और बच्चा भी हैं। 

Share from here