Pm modi

क्रिप्टोकरेंसी पर पीएम की अध्यक्षता में बड़ी बैठक, मनी लांड्रिंग-आतंकी फंडिंग में इस्तेमाल पर जताई चिंता

देश

भारत में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर युवाओं में क्रेज बढ़ रहा है। वहीं भविष्य में इसके खतरों को देखते हुए पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस बैठक में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बढ़ती चिंताओं पर चर्चा की गई। 

 

बता दें कि यह बैठक रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय और गृह मंत्रालय की उस संयुक्त परामर्श प्रकिया के बाद हुई, जिसमें मंत्रालयों ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर विभिन्न देशों और दुनियाभर के विशेषज्ञों से इस बारे में परामर्श किया था।

 

क्रिप्टो पर नजर रखने के लिए उठाए जाएंगे कदम

इसके साथ ही बैठक में चिंता जताई गई कि क्रिप्टो का इस्तेमाल मनीलॉन्ड्रिंग जैसे मामलों के लिए भी हो सकता है। ऐसे में अनियमित क्रिप्टो मार्केट को मनीलॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को वित्त पोषित करने वाला अवसर नहीं बनने दिया जा सकता है। बैठक में सरकार की ओर से कहा गया कि क्रिप्टो करेंसी एक लगातार विकसित हो रही तकनीक है, इसलिए इसपर कड़ी नजर रखने के लिए एहतियातन कदम उठाए जाएंगे।

Share from here