देश मे पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,865 नए मामले सामने आए, जो बीते 287 दिनों में सबसे कम है। इस दौरान 197 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,63,852 हो गई है।
बीते 24 घंटे में 11,971 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,61,756 हो गई है। कोरोना के 1,30,793 सक्रिय मामले हैं।