दिल्ली – तृणमूल सांसदों का गृह मंत्रालय के बाहर धरना प्रदर्शन

दिल्ली

त्रिपुरा की घटना को गृहमंत्री अमित शाह के सामने रखने के लिए तृणमूल सांसदों ने गृहमंत्री से मुलाकात का समय मांगा था। मुलाकात का समय न मिलने के बाद तृणमूल सांसदों ने नार्थ ब्लॉक के बाहर धरना दिया है। 

 

धरने में सुखेंदु शेखर, सौगात राय, कल्याण बंदोपाध्याय, डेरेक ओ ब्रायन सुनील मंडल, माला राय, अपरूपा पोद्दार सहित के नेता बैठें है और खेला होबे का नारा लगा रहें हैं।

Share from here