सनलाइट, कोलकाता। वार्ड 43 से भाजपा प्रार्थी चंदा खरवार ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान भाजपा उत्तर कोलकाता जिला के उपाध्यक्ष राजेश राय , जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अमित सिंह, जिला आईटी इंचार्ज आनंद खरवार और मुकुंद दुबे , किशन राजपूत और नेहा माली उपथित थे।
