वार्ड 22 – स्वयंप्रकाश पुरोहित के समर्थन में पथसभा

कोलकाता निगम चुनाव

सनलाइट, कोलकाता। आगामी 19 दिसम्बर को कोलकाता नगर निगम के निर्वाचन हेतु वार्ड 22 से तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थी स्वयंप्रकाश पुरोहित के समर्थन में महर्षि देवेंद्र रोड़ मीरबहार घाट स्ट्रीट के संगम स्थल पर एक पथ सभा का आयोजन किया गया।

 

वरिष्ठ नेता अंजन गांगुली की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में रत्नाकर शर्मा, कालिंदी गुप्ता, रेखा शर्मा आदि वरिष्ठ लोग मौजूद थे। तृणमूल कांग्रेस वार्ड 22 के कृष्णप्रताप सिंह, बरूण गांगुली, राजीव तिवाड़ी, सचिन त्रिपाठी, रवि ओझा, बागेश मिश्रा, तरुण तिवाड़ी आदि नेतृत्ववृन्द ने स्वयंप्रकाश पुरोहित को विजयी बनाने का आह्वान किया।

 

सभा के अंत में अपना व्यक्तव्य रखते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी स्वयंप्रकाश पुरोहित ने वार्ड की जनता से स्वास्थ्य सेवाओ के विकास, क्षेत्र के स्वच्छ वातावरण, पार्को के सौंदर्यीकरण आदि के लिए वोट देने की अपील की। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पुरोहित ने कहा अगर आप एक अवसर देते है तो विश्वास रखे निराश नही होंगे। इस दौरान उन्होंने कोरोनाकाल में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए सेवा कार्यो के बारे में भी बताया। सभा के अंत में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ शहीद विपिन रावत को श्रद्धान्जलि अर्पित की गयी।

Share from here