पीएम मोदी काशी दौरे पर है और सोमवार आधी रात को पीएम फिर विश्वनाथ धाम पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने वाराणसी में हुए प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि हमारा प्रयास है कि इस पवित्र शहर के लिए सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा तैयार किया जाए।
पीएम नरेंद्र मोदी देर रात बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन की व्यवस्था का जायजा लिया। हर एक कोने की बारीकी से देखा और कहा कि रेल नेटवर्क को और मजबूत बनाने के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया हो सके उसके लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है। उनके इस दौरे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी साथ में थे।
नेक्स्ट स्टॉप..बनारस स्टेशन
पीएम मोदी ने अपने बनारस रेलवे स्टेशन के दौरे के बारे में खास ट्वीट में लिखा कि नेक्स स्टॉप..बनारस स्टेशन, केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है कि यात्रियों को साफ सुथरी ट्रेन, स्टेशन और दूसरी सुविधाएं मिल सकें। वाराणसी में किए जा रहे कुछ विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद उन्होंने का कि इस धार्मिक नगरी में बेहतर आधारभूत सुविधा मुहैया कराना हमार प्रयास है।