सनलाइट, कोलकाता। वार्ड 41 से भाजपा प्रार्थी राजीव कुमार सिन्हा के समर्थन में एक स्ट्रीट कार्नर मीटिंग का आयोजन किया गया। 5 मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट में आयोजित इस सभा को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य डॉ अनिर्बान गाँगुली, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वप्रिय रायचौधरी, उमेश राय, विमल झा, प्रताप सिंह, सर्वेश राय, सुनील सोनकर आदि ने सम्बोधित करते हुए राजीव कुमार सिन्हा को को वोट देकर जिताने की अपील की।
इस आमसभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभा में प्रत्याशी राजीव सिन्हा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस वार्ड का निवासी हूँ। राजीव ने कहा कि प्रचार के दौरान जिस प्रकार से मुझे जनसमर्थन मिल रहा है इससे मैं अभिभूत हूँ। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यहाँ के निवासी मुझे अपना आशीर्वाद देकर सेवा करने का अवसर देंगे।