383 दिन बाद आज गाजीपुर बॉर्डर से किसानों की वापसी हो रही है। तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर लगभग खाली हो चुके हैं।
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान वापसी की तारीख राकेश टिकैत ने 15 दिसंबर तय की थी। आज राकेश टिकैत सहित सभी किसान घर वापसी करेंगे।
आज हवन के बाद राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर से मोदीनगर, मेरठ,दौराला टोल प्लाजा,मंसूरपुर होते हुए सौरम और सिसौली पहुचेंगे।
