श्रद्धांजलि सभा में याद किए गए सीडीएस विपिन रावत

सामाजिक

ब्रह्मर्षि कोलकाता के तत्वावधान में कोलकाता के सॉल्टलेक सेक्टर-1 में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,जिसमें प्रथम सीडीएस एवं पूर्व सेनाध्यक्ष दिवंगत विपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी समेत सभी भारतीय सेना के बहादुर जवान जो हेलिकोप्टर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

 

रिटायर्ड कर्नल आर एस राय ने कहा कि देश में भारतीय सेना के हर सैनिक एकता-अखण्डता, शोर्य और वीरता का प्रतीक हैं। ऐसे ही विभूति में एक थे सीडीएस विपिन रावत जी। उपस्थित ब्रह्मर्षि भाईयों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

 

इस दौरान लोगों ने ‘सीडीएस बिपिन रावत अमर रहे’ , भारत माता के भी नारे के साथ साथ ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा’ के नारे लगाए। इस मौके पर नलिनी विलोचन ,पप्पू सिंह , रवि भूषण , दीपक सिंह ,प्रमोद चौधरी , रंजीत कुमार, डॉ सुनील सिंह , राम बालक राय , डी के राय, रितेश सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Share from here