कोलकाता नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने वाले तीनों निर्दलीय प्रार्थीयों ने तृणमूल में जाने की इच्छा जताई है। वार्ड 43 से आयेसा कानिज, 135 से रुबीना नाज और 141 पुरवासा नस्कर ने निर्दलीय प्रार्थी के तौर पर जीत दर्ज की और अब तृणमूल में जाने की बात कही।
