देश में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के लगातार बढ़ते मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया हैं। पीएम नरेंद्र मोदी एकबार फिर खुद मोर्चा संभाल चुके हैं और आज शाम एक बड़ी बैठक करने वाले हैं।
माना जा रहा है कि इस बैठक में पीएम ओमीक्रोन के खतरों समेत कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोगों को भी ओमीक्रोन हो रहा है। केंद्र सरकार ने राज्यों को भी सख्ती के निर्देश दे दिए हैं। अब सबकी नजर पीएम मोदी की बैठक और उनमें होने वाले फैसलों पर होगी।