बढ़ते कोरोना के मामले और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में पाबंदियां लागू करने के संकेत दिए हैं। प्रशासनिक बैठक में उन्होंने कहा कि अगर मामले बढ़ते है तो 3 जनवरी से राज्य में पाबंदियां लागू की जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्कूल-कालेजों पर नजर रखनी होगी, यदि मामले बढ़ते हैं तो कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद किये जा सकते हैं।
साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य सचिव को वार्ड वार्ड सर्वे करके कंटेन्मेंट-माइक्रो कंटेन्मेंट जोन भी देखने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिविव मीटिंग के बाद 50% वर्क फ्रॉम होम पर भी फैसला लिया जा सकता है। लोकल ट्रेनों पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकल ट्रेनें गंगासागर मेले के बाद ही कम होंगी। साथ ही विदेश से आने वाली फ्लाइट्स पर इसका असर पड़ सकता है।