राजस्थान में तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित हो चुके व्यक्ति की मौत हुई है। उदयपुर में लक्ष्मीनारायण नगर के रहने वाले 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई। शुक्रवार सुबह उनका निधन हुआ। ये राजस्थान में ओमिक्रॉन से संक्रमित होने के बाद हुई पहली और देश की दूसरी मौत है।
इससे पहले महाराष्ट्र के व्यक्ति की गुरुवार को ओमिक्रॉन से पहली मौत दर्ज की गई थी। इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। साथ ही 21 दिसम्बर को ये निगेटिव हो गए थे। मगर उसके 8 दिन बाद अब उनका निधन हो गया।
