टेक्सटाइल पर जीएसटी को 5% से 12% करने के फैसले को स्थगित किया गया है। इसपर फैसला फरवरी 2022 में होने वाली अगली मीटिंग पर होगा।
जीएसटी परिषद की बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि टेक्सटाइल पर जीएसटी बढ़ने के फैसले को स्थगित किया गया है।
सिंह ने जानकारी दी है कि जीएसटी परिषद ने टेक्सटाइल पर जीएसटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने को स्थगित करने का निर्णय लिया है। अब परिषद फरवरी 2022 में अपनी अगली बैठक में इस मामले की समीक्षा करेगी।
