India will be growth engine of world pm modi

पीएम मोदी आज मेरठ में, रखेंगे खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला

उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश मेरठ के दौरे पर रहेंगे। उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से चली आ रही खेल विश्वविद्यालय की मांग को पीएम मोदी पूरा करेंगे।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरठ में करीब सात सौ करोड़ की लागत से बनने वाले मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। 

 

शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  भी शामिल रहेंगी। 

 

प्रधानमंत्री 11:30 पर सेना के हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद 11.50 शहीद स्मारक पहुचेंगे। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर पीएम मोदी अमर जवान ज्योति और राजकीय संग्रहालय देखेंगे। फिर सड़क मार्ग से काली पलटन मंदिर जाएंगे।

 

12.15 से 12.25 बजे तक काली पलटन मंदिर के दर्शन करने जाएंगे। फिर 1:00 बजे खतौली हेलीपैड से सभास्थल के लिए रवाना होंगे। इसके बाद एक बजे से 2.30 बजे तक शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और फिर 2.45 पर खतौली हेलीपैड से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share from here