एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया को भी कोरोना संक्रमण हो गया है। इसकी जानकारी खुद जाॅन ने सोशल मीडिया पर दी।
जॉन अब्राहम ने लिखा- ‘3 दिन पहले मैं एक शख्स के संपर्क में आया, जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला कि वह कोविड पॉजिटिव था। अब प्रिया और मुझे कोविड हो गया है और हम दोनों घर पर ही क्वारंटीन हैं। हमें किसी के भी संपर्क में नहीं हैं। हम दोनों का ही वैक्सीनेशन हो चुका है और हल्के-फुल्के लक्षण हैं। प्लीज अपना ख्याल रखिए और सुरक्षित रहिए। मास्क पहने रहिए।
