राज्य सरकार ने कल ही गाइडलाइंस जारी की थी जिसमें आज से लोकल ट्रेनें 50% लोगों के साथ ही चलेगी। ये पाबंदियां आज से ही लागू हो गई है। इन सबके बीच पहले ही दिन लोकल ट्रेनों में दिखी भीड़ से अंदाज लगाया जा सकता है कि लोग पाबंदी को कितना मान रहे हैं।
बारासात स्टेशन, बर्द्धमान स्टेशन बिधाननगर स्टेशन पर ट्रेनों और स्टेशन पर दिख रही भीड़ ही बता रही है कि नियम नही माना जा रहा है। न तो मास्क देखने मिल रहा है और न ही 50% का नियम।
