breaking news

बनगांव और तलड़ी स्टेशन पर ट्रेन अवरोध

कोलकाता

सियालदाह दक्षिण में कैनिंग शाखा के तलड़ी स्टेशन पर ट्रेन अवरोध किया गया। सुबह साढ़े पांच बजे से अवरोध जारी है। बताया जा रहा है कि सुबह लगातार दो ट्रेनें रद्द करने के विरोध में यात्रियों ने अवरोध किया। 

 

सियालदह-बनगांव शाखा के ठाकुरनगर स्टेशन पर सुबह 4:40 बजे से फूल व्यापारियों ने किया अवरोध।
पहली ट्रेन रद्द होने के विरोध में फूल व्यापारियों ने सियालदह-बनगांव शाखा के ठाकुरनगर स्टेशन पर सुबह चार बजकर 40 मिनट से अवरोध शुरू किया।

 

गायघाट पुलिस मौके पर गई। फिलहाल ट्रेन गायघाट से सियालदह के लिए चल रही है। कोरोना गाइडलाइंस के कारण ट्रेन सुबह 5 बजे से चल रही है। अवरोध करने वालों ने सुबह की ट्रेन बहाल करने की मांग की। रेलवे अधिकारियों की प्रतिक्रिया का अभी नहीं मिली है।

Share from here