breaking news

5 राज्यों की चुनावी तारीखों का हुआ एलान, देखें पूरी सूची

देश

चुनाव आयोग ने 5 राज्यो की चुनावी तारीखों का एलान कर दिया है। देखें यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में होने वाले चुनाव की तारीखों की सूची।

यूपी में 7 चरणों मे चुनाव

पहला चरण – 10 फरवरी

दूसरा चरण – 14 फरवरी

तीसरा चरण – 20 फरवरी

चौथा चरण – 23 फरवरी

पांचवा चरण – 27 फरवरी

छठा चरण – 3 मार्च

सातवां चरण  – 7 मार्च

पंजाब चुनाव 

पंजाब में एक चरण में चुनाव होंगे।

पहला चरण – 14 फ़रवरी

उत्तराखंड चुनाव

पहला चरण – 14 फरवरी

गोवा और मणिपुर चुनाव 

गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को चुनाव होगा। मणिपुर में 2 चरण में होगा। पहला चरण 27 फरवरी को होगा। दूसरा चरण 3 मार्च को होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

 

चुनाव आयोग ने बताया कि 15 जनवरी तक कोई भी रैली, पदयात्रा, रोड शो, बाइक यात्रा नही होगी। रात 8 से सुबह 8 बजे तक कोई भी कैम्पेन नही होगा। साथ ही पार्टी ज्यादा से ज्यादा डिजिटल, वर्च्युअल कैम्पेनिंग पर जोर दे। विजय जुलूस पर भी रोक रहेगी।

Share from here