सनलाइट, कोलकाता। विश्व हिन्दू परिषद ने कोरोना काल की कठिन परिस्थितियों के बावजूद हर साल की तरह सभी कार्यकर्ताओं एवं धर्मावलंबियों की उपस्थिति में गंगासागर यात्रियों की सेवार्थ निःशुल्क सेवा शिविर का विधिवत शुभारम्भ अपराह्न 4 बजे आउटराम घाट मैदान प्रांगण में किया गया।
रामगोपाल सूंघा, श्री सिद्धि विनायक भक्त मंडल के अध्यक्ष सज्जन कुमार शर्मा, हकीकत कपूर व विजय हरभजनका ने रामदरबार की पूजा आराधना के साथ शिविर का विधिवत उद्धघाटन किया।
शिविर के प्रमुख संचालक एवं परिषद के अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट ने अपने उद्धबोधन में संस्था के विभिन्न सेवाकार्यो की जानकारी देते हुए रमेश जोशी, ललित पीपलवा, आनंद लड़िया व उषा बाघेला सहित सभी कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन किया।
सुप्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी सज्जन कुमार शर्मा ने विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं को लगातार 47 सालों से शिविर लगाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी तथा सभी को मास्क पहनने व कोविड नियमो का पालन करने का आग्रह किया।
श्री खांडल विप्र सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने विगत वर्षों की तरह पूरे उत्साह से सक्रिय भूमिका निभाई। बताया गया कि गंगासागर एवं कोलकता स्थित सेवा शिविर में गत 47 वर्षों से अविराम दी जा रही भोजन, आवास, तत्कालिक उपचार, सूखा राशन, चाय, बिस्कुट, खोयापाया आदि सेवाएं निःशुल्क रखी जाती है।