जलपाईगुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे और स्थल का दौरा किया।अश्विनी वैष्णव ने कहा, “ये बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जांच शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं।” उल्लेखनीय है कि अबतक 9 लोगों की इसमें मौत हो गई है और 36 अस्पताल में भर्ती है।
