हावड़ा में हावड़ा नगर निगम के कर्मचारियों व वकीलों के बीच संघर्ष, रणक्षेत्र बना नगर निगम

बंगाल

हावड़ा। हावड़ा जिले के नगरनिगम क्षेत्र में हावड़ा कोर्ट के वकीलों और हावड़ा नगर निगम के अधिकारियों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ है। घटना बुधवार दोपहर की है।
पुलिस ने बताया कि हावड़ा नगर निगम परिसर में स्थित जिला अदालत में गाड़ी पार्किंग को लेकर वकीलों और कर्मियों के बीच विवाद हो गया था।

देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि सारे अधिवक्ता एकत्रित होकर सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ हंगामा करने लगे। इधर सारे सुरक्षाकर्मी भी एक हो गए थे। देखते ही देखते मामला हाथापाई पर पहुंच गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। चंद मिनटों में ही पूरा नगर निगम परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में हावड़ा पुलिस आयुक्तालय की टीम मौके पर पहुंची। हालात को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसकी वजह से दोनों पक्ष तीतर-बितर हुए।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *