पीएम मोदी के रोड शो में भगवामय हुई काशी

उत्तर प्रदेश

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शहर की गलियां लोगों से पट गईं। चहुंओर नमो-नमो, मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों के बीच प्रधानमंत्री का जादू काशी वासियों के सिर चढ़ कर बोलता रहा। अपने संसदीय जीवन की दूसरी पारी में नामांकन के लिए काशी आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेगा रोड शो के जरिये पूरी ठसक के साथ शक्ति प्रदर्शन करके विरोधी दलों को बड़ा संदेश दिया।

प्रधानमंत्री को देख लंका से लेकर सोनारपुरा तक लोग सड़क के दोनों छोर पर खड़े होकर पुष्पवर्षा करते रहे। युवाओं ने सड़कों पर ‘मैं भी चौकीदार हूं’ नारा भी लगाया।
इस दौरान अपार जनसमूह देख उत्साहित भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अनिल जैन ने दावा किया कि हम यूपी की सभी लोकसभा सीट जीत रहे है। समूचे विरोधी दलों का सफाया हो जायेगा।

उधर, शहनाई की धुन और पुष्पवर्षा के बीच मुस्लिम बहुल क्षेत्र सोनारपुरा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद की अगुवाई में मुस्लिम युवाओंं ने भी प्रधानमंत्री को खैर मकदम किया। इसमें बुनकर बिरादराना तंजीम बावनी के सरदार समेत मुस्लिम समाज के धर्मगुरु भी शामिल रहे।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *