बड़ाबाजार से 23.49 लाख के सोने के साथ एक गिरफ्तार

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता के बड़ाबाजार से कस्टम की पी एन्ड आई टीम ने 4 पीस सोने के बार जब्त किए हैं। जिसका वजन 466 ग्राम के करीब है और मूल्य ₹23.49 लाख बताया जा रहा है।

 

विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रिवेंटिव कमिश्नरेट की पी एंड आई शाखा के सीमा शुल्क अधिकारियों की एक टीम ने कार्रवाई की और एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

Share from here