मथुरा में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, श्री बांके बिहारी मंदिर के करेंगे दर्शन

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली हैं। जहां पर पहले चरण में मथुरा जिले में मतदान है। ऐसे में आज ब्रज में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वृंदावन पहुंच सकते हैं।

दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी यानि कि आज वृंदावन और मथुरा का दौरा कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह गुरुवार सुबह तकरीबन 11 बजे वृंदावन पहुंचेंगे। इसके बाद संभवत: बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करेंगे। वहीं, मंदिर के आसपास में स्थित मार्केट में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट भी मांगेंगे। बाद में अमित शाह मथुरा के लिए रवाना होंगे। 

Share from here