पंजाब में चुनावी शंखनाद का आगाज हो चुका है और आज गुरुवार कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब के जालंधर में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियों को लेकर पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी पंजाब सरकार के मंत्रियों के साथ जालंधर पहुंचे।
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने राहुल गांधी के पंजाब दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि जालंधर में राहुल गांधी पंजाब की सभी विधानसभा सीटों के 117 प्रत्याशियों के साथ जालंधर में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।
इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग एलईडी वॉल लगाए गए हैं। साथ ही कई जगह पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेंटर भी बनाए गए हैं, जहां पर राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन से सीधा संवाद करेंगे।