breaking news

बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में लगी आग, एक की मौत

बंगाल

बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड राधारानी वार्ड में शनिवार सुबह आग लगने से एक कोविड मरीज की मौत हो गई। अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एक अन्य कोविड मरीज के परिजनों ने दावा किया कि घटना के वक्त अस्पताल के सुरक्षाकर्मी सो रहे थे।

 

बर्दवान मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड में आग लगने की घटना की अस्पताल प्रशासन ने पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही साबित होने पर अधिकारी कार्रवाई करेंगे। हालांकि उन्होंने सुरक्षा में लापरवाही के आरोपों से इनकार किया है।

Share from here