चुनाव आयोग आज 27 फरवरी को 108 नगर पालिकाओं के चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। आयोग की डीएम-एसपी के साथ आज बैठक भी है।
बिधाननगर, सिलीगुड़ी, चंदननगर और आसनसोल में 12 फरवरी को चुनाव होने है और 27 फरवरी को 108 बाकी निगम चुनाव हो सकता है। आयोग ने कल सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के विचार मांगे थे।