पुष्करणा सावा – रमक झमक करेगी स्वर्ण जयंती वर्ष वाले दम्पति का सम्मान

राजस्थान
  • देश भर के स्वर्ण जयंती वर्ष वाले दम्पति का होगा सम्मान व विष्णु गणवेशी सभी दूल्हों को प्रशस्ति पत्र देगा रमक झमक

रमक झमक संस्था की अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिना किसी दिखावा अथवा आडम्बर के पौराणिक परम्परा का निर्वहन करते हुवे खिड़किया पाग, पीताम्बर, लौकार की छांव में नंगे पांव विष्णु गणवेश में शादी करने वालों को रमक झमक प्रशंसा पत्र दिया जाएगा।

इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिस दम्पति ने सावा 1973 में शादी की है तथा वे जो विवाह के स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे है उनका संस्था की ओर से रमक झमक मंच पर अभिनन्दन किया जाएगा तथा उनके संस्मरण मंच पर साझा कर लोगों को सावा सस्कृति को बढ़ाने के लिये प्रेरित किया जाएगा।

रमक झमक के राधे ओझा ने बताया कि आज दिनांक तक जिन ब्राह्मण बन्धुओं ने चाहे वो किसी भी राज्य या शहर में हो या देश विदेश के किसी कोने में हो, अगर उन्होंने अपनी पौराणिक परम्परा का पालन करते हुवे विष्णु गणवेश में शादी की है वे अपनी शादी की विष्णु गणवेश में फोटो सहित जानकारी रमक झमक को भेज सकते हैं उन्हें भी सावा में रमक झमक की ओर से समाज के प्रतिष्ठित लोगों के हस्ताक्षर युक्त डिजिटल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा जिससे युवा भी प्रेरित होंगे।

राधे ओझा ने बताया कि जो बुजुर्ग दम्पति दूसरे शहर में होने या अस्वस्थ्य होने के कारण रमक झमक मंच पर आने में असमर्थ होंगे उन्हें रमक झमक के प्रतिनिधि उनके घर जाकर सम्मानित करेंगे।

बैठक में भरत पुरोहित, गोपाल पुरोहित, गोपाल आचार्य, प्रेम छंगाणी, शिव छंगाणी, राधे ओझा, पवन व्यास, सुशील किराड़ू शामिल हुए।

Share from here