- पिछले 24 घंटे में 14,48,513 सैम्पल्स की हुई जांच
देश मे 24 घंटे में कोरोना के 1,07,474 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 865 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 5,01,979 हो गया। पिछले 24 घंटे में 2,13,246 लोग ठीक हुए हैं। अब 12,25,011 एक्टिव केस है।