उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में जवाब देंगे। इस मामले में अमित शाह आज लोकसभा और राज्यसभा में सरकार का पक्ष रखेंगे।
दरअसल, 3 फरवरी की शाम को असदुद्दीन ओवैसी मेरठ से चुनावी यात्रा खत्म कर दिल्ली लौट रहे थे। इसी दौरान दो युवकों ने ओवैसी की कर पर गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। घटना की जानकारी खुद ओवैसी ने ट्विटर के जरिए दी थी। राहत की बात यह थी कि इस घटनाक्रम में ओवैसी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा था।
कार पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद केंद्र सरकार ने असदुद्दीन ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने की बात कही थी, लेकिन ओवैसी ने सुरक्षा लेने से साफ इनकार कर दिया था।