अब कांग्रेस ने 100 साल तक सत्ता में वापस नही आने का मन बना लिया है तो मैंने भी तैयारी कर ली है – लोकसभा में पीएम मोदी

देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में आत्मनिर्भर भारत के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की शुरुआत में स्वर कोकिकाल लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर की आवाज़ ने मोहित किया और साथ ही प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर ने करीब करीब 36 भाषाओं में गाया, ये अपने आप में देश की एकता और अखंडता के लिए भी एक प्रेरक उदाहरण है।

 

पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव आया है। एक नया वर्ल्ड ऑर्डर, जिसमें हम सब जी रहे हैं, मैं साफ देख रहा हूं कि कोरोना काल के दौरान दुनिया नई व्यवस्थाओं की तरफ बहुत तेज़ी से आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा टर्निंग प्वाइंट है कि हम लोग एक भारत के रूप में इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए। मेन टेबल पर भारत की आवाज़ बुलंद रहनी चाहिए।

 

कांग्रेस ने 100 साल तक सत्ता में वापस नही आने का मन बना लिया है – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कभी कभी उनके कार्यों को, उनके कामो को उनके जवाबों को देखकर लगता है कि वे मन बनाकर बैठे है कि उन्हें 100 साल तक सत्ता में वापस नही आना है। अब जब आपने मन बना लिया है तो मैंने भी तैयारी कर ली है।

 

“कुछ लोगों का कांटा 2014 में अटका हुआ है”

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज अगर जनता के बीच में रहते तो यह चीजे जरूर नजर आती। दुर्भाग्य ये है कि आपमें से बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका कांटा 2014 में अटका हुआ है और उससे वो बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। 

 

कांग्रेस पर पीएम मोदी का बड़ा हमला

पीएम मोदी ने कहा कि जब इतना लंबा उपदेश देते हैं, तो आप भूल जाते हैं कि 50 सालों तक आपने भी इधर बैठने का काम किया था। उन्होंने कहा कि नागालैंड के लोगों ने आखिरी बार 1988 में वोट किया था। ओडिशा में 27 साल पहले आपको वोट किया था। त्रिपुरा में 34 साल पहले वहां की जनता ने आपको वोट किया था। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में कांग्रेस ने तो हद कर दी।

 

आपने यह बहुत बड़ा पाप किया है

पीएम ने कहा कि पहली लहर में जब देश लॉकडाउन का पालन कर रहा था। तब कांग्रेस के लोगों ने मुबंई के रेलवे स्टेशन पर खड़े होकर श्रमिकों को मुफ्त का टिकट दिया। कहा गया कि जाओ..महाराष्ट्र से बोझ कम हो और यूपी-बिहार में जाओ…वहां जाकर कोरोना फैलाओ… पीएम मोदी ने कहा कि आपने यह बहुत बड़ा पाप किया है। उन्होंने दावा किया कि यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में कोरोना में इतनी गति नहीं थी लेकिन इस पाप के कारण कोरोना वहां भी बढ़ गया।

 

संसद में पीएम ने कांग्रेस को घेरा

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के इस आचरण से मैं ही नहीं, देश भी अचंभित है. कुछ लोगों ने व्यवहार किया तो देश सोच में पड़ गया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह देश और इस देश के लोग आपके नहीं है? उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को इंतजार था कि कोरोना मोदी की छवि को चपेट में ले लेगा। पीएम बोले कि औरों को नीचा दिखाने के लिए आए दिन आप लोग गांधी जी का नाम लेते थे। अगर मोदी वोकल फोर लोकल कहता है….आप नहीं चाहते कि देश आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि आप लोगों से कहते कि घर में रहें…योगा करें।

Share from here