यूपी में पहले चरण के चुनाव के लिए 58 सीटों पर मतदान आज हो रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक 35.03% मतदान हुए हैं। अलीगढ़ में 32.06%, आगरा में 37.02%, गाजियाबाद में 31.84%, गौतमबुद्ध नगर में 28.66%, बागपत में 38.03%, बुलंदशहर में 37.05%, मथुरा 35.92%, मुजफ्फरनगर 35.55%, मेरठ 34.37%, शामली में 41.13% और हापुड़ में 40.12% मतदान हुए हैं।
