breaking news

विधाननगर मतदान से पहले लेकटाउन में आग्नेयास्त्र बरामद, 2 गिरफ्तार

बंगाल

विधाननगर में कल मतदान है। इससे पहले लेकटाउन के गोलाघाट में तलाशी के दौरान एक आग्नेयास्त्र और गोली बरामद हुई है। दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

 

लेकटाउन पुलिस ने बीती रात नाका तलाशी के दौरान दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी काकुड़गाछी इलाके के रहने वाले हैं। 

Share from here