इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन आज और कल को बेंगलुरु में होना है। इस मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जानी है, जिसमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
इससे पहले सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट और ड्राफ्ट में शामिल खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पुरानी 8 टीमों ने 27 खिलाड़ी रिटेन किए हैं और दो नई टीमों ने 6 खिलाड़ियों को ड्राफ्ट से अपनी टीम में शमिल किया है।
