IPL Mega Auction – मोहम्‍मद शमी, फाफ डुप्लेसी, क्विंटन डिकॉक किस टीम में, देखें

खेल

आईपीएल मेगा ऑक्शन में फाफ डुप्लेसी को आरसीबी ने 7 करोड़ में ख़रीदा है। मोहम्‍मद शमी को गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ में ख़रीदा है। साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को लखनऊ ने 6.75 करोड़ में ख़रीदा है। अगला नाम डेविड वार्नर का है जिसे दिल्ली केपिटल ने 6.25 करोड़ में ख़रीदा है।  इससे पहले श्रेयस अय्यर,धवन, आश्विन समेत कई खिलाडियों को करोडो में टीमों ने ख़रीदा।

Share from here