मैं हर तकलीफ में लोगो के साथ खड़ा हूँ- राहुल सिन्हा

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। उत्तर कोलकाता से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिन्हा ने अपने लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को चुनाव प्रचार किया। इसकी वजह स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि तूफानी चक्रवात फानी अथवा किसी भी मुसीबत में अपने लोगों को छोड़कर भागना समझदारी नहीं।

मैं मुसीबत में भी लोगों के साथ खड़ा रहना चाहता हूं। यही संदेश देने के लिए मैंने चुनाव प्रचार किया है।
चौरंगी विधानसभा अंतर्गत वार्ड-52 में रोड-शो के दौरान राहुल सिन्हा ने कहा कि वे और उनकी पार्टी आम जनमानस की सुविधा के लिए हर वक्त तैयार हैं।

उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ रोड शो किया। रोड शो के समय लोगों की भीड़ उमड़ी और जनता में राहुल से मिलने की होड़-सी मच गई। हिंदी भाषी बहुल क्षेत्र में मिले जनसमर्थन से पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हुए और राहुल भी भावुक हो गए।

उन्होंने कहा कि आज सभी लोग ‘फानी’ की आशंका से भयभीत होने के बाद भी मुझसे मिलने यहां आए हैं। यह बड़ी बात है। राहुल सिन्हा ने कहा कि सिर्फ फानी ही नहीं किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा हो या स्थानीय समस्या मैं हर समय में यहाँ के लोगों की सेवा के लिए तैयार हूँ और रहूँगा।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *