b d kalla

सरकार बना रही है कांग्रेस : कल्ला

राजस्थान

बीकानेर। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डा. बुलाकीदास कल्ला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि देश में अभी तक जो माहौल है और जहां चुनाव सम्पन्न हो चुके है उसकी रिपोर्ट के आधार पर हिंदुस्तान की नई सरकार कांग्रेस पार्टी बनाने जा रही है।

शनिवार को यहां कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल के समर्थन में आयोजित वाहन रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की 13 सीटों पर जहां चुनाव हुए है वहां कांग्रेस मजबूत स्थिति में है, ऐसे में भाजपा बौखला गयी है और बौखलाहट में भाजपा किसी भी तरह का कुप्रचार का सहारा ले सकती है जो उसकी पुरानी आदत है लेकिन कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता को सजग रहते हुए अपने अपने बूथों को छोडऩा नही है।

उन्होंने वाहन रैली में पहुंचे कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कांग्रेस को अंतिम तीन दिनों में अपनी पूरी ताकत झोंकनी है। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *