रूस और यूक्रेन के बीच का तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालात युद्ध के बेहद करीब पहुंच चुके हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि कभी भी रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमला हो सकता है।
इसी बीच यूक्रेन की संसद ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है। इससे पहले अमेरिका यूक्रेन को चेतावनी दे चुका है कि रूस की तरफ से 48 घंटों के अंदर यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमला हो सकता है।
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन के आस-पास मौजूद रूस की करीब 80 फीसदी सेना हमले के लिए तैयार खड़ी है। यानी बस एक इशारे पर रूस की सेना यूक्रेन पर टूट पड़ेगी।
