हमले से होने वाली मौतों और तबाही के लिए रूस अकेला जिम्मेदार – जो बाइडेन

विदेश

रूस यूक्रेन विवाद के बीच पुतिन ने सैन्य कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मैं आज शाम व्हाइट हाउस से स्थिति की निगरानी करूंगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट प्राप्त करूंगा। कल, मैं सुबह अपने G7 समकक्षों से मिलूंगा… हम अपने NATO सहयोगियों के साथ समन्वय करेंगे। 

साथ ही बाइडेन ने कहा कि इस हमले से होने वाली मौतों और तबाही के लिए रूस अकेला जिम्मेदार है। अमेरिका और उसके सहयोगी एकजुट और निर्णायक तरीके से जवाब देंगे। दुनिया इसके लिए रूस को जवाबदेह ठहराएगी।

Share from here