खुद को कभी केंद्रीय मंत्री तो कभी उत्तर प्रदेश के मंत्री बताकर सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में एक को पुलिस ने राजरहाट से गिरफ्तार किया है।
कथित तौर पर राजारहाट निवासी तपन सरकार ने सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर कई लोगों से 40 लाख रुपये से अधिक लिए। 2021 में बेलाघाटा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार कल जब कई समय बाद उसे घर में प्रवेश करते देखा तो प्रताडितों ने उसकी पिटाई कर दी। बाद में बेलाघाटा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
