पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र आज दोपहर दो बजे से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। राज्यपाल के अभिभाषण के लाइव प्रसारण के मसले पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को राजभवन तलब किया था। स्पीकर निर्धारित समय पर दो बजे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल के साथ लगभग एक घंटे तक उनकी बैठक हुई।उल्लेखनीय है बजट सत्र के समय को लेकर भी विवाद की स्थिति पैदा हुई थी।
