रामपुराहाट अग्निकांड पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक से तीन दिन में पूरी रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
मंगलवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक नगेंद्र नाथ त्रिपाठी को एक पत्र भेजा गया है।
इस पत्र में आयोग ने बीरभूम जिले के रामपुरहाट ब्लॉक के बगटुई गांव में अग्निकांड की घटना में हुई मौतों की जांच कर तीन दिन के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का अनुरोध किया।