breaking news

सीबीआई आज से रामपुरहाट हत्याकांड की जांच में दर्ज करेगी बयान

बंगाल

सीबीआई आज से रामपुरहाट हत्याकांड की जांच में बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। सबसे पहले सीबीआई रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाएगी। वहां मफुजा बीबी समेत कई लोग भर्ती है।

 

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, उनसे घटना वाले दिन के बारे में पूछा जाएगा। जांचकर्ता पूरी घटना में तृणमूल ब्लॉक के अध्यक्ष अनारुल हुसैन की भूमिका भी जानना चाहेंगे। उसके बाद सीबीआई के सेंथिया के बतासपुर जाने की संभावना है। मिहिलाल शेख समेत कई परिवारों ने वहां शरण ली है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार उनसे भी उस रात क्या हुआ था और अनारुल की क्या भूमिका थी? यह पूछा जाएगा। 

Share from here