पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज दे सकते है इस्तीफा

विदेश

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का खतरा बना हुआ है। इसी बीच उन्होंने शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर ‘इमरान खान’ कर दिया है, उनके इस कदम को उनके इस्तीफे के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

 

हालांकि, खान यह साफ कर चुके हैं कि वे पद नहीं छोड़ेंगे। इधर, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने रविवार को इस्लामाबाद में शक्ति प्रदर्शन के तौर पर रैली का आयोजन किया है।

 

बढ़ते आर्थिक संकट से जूझ रहे इमरान खान और सामाजिक चुनौतियों के रूप में उनकी सरकार विपक्ष द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही है।

Share from here