रामपुरहाट के बोगतुई गांव में हुई हिंसा का मुद्दा आज भी गरमाया हुआ है। आज बीजेपी ने कोलकाता में महाजुलूस निकाला और ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार से इस मामले में दखल देने की मांग की है।
इसमें प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार, सुभेन्दु अधिकारी, ज्योतिरप्रिय सिंह महतो, राहुल सिन्हा सहित कई नेता कार्यकर्ता शामिल थे। सुबोध मलिक स्क्वायर से रानी रासमणि तक यह जुलूस निकला।
दूसरी ओर, बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह, सौमित्र खान, देबश्री चौधरी और लॉकेट चटर्जी ने संसद भवन के गांधी मूर्ति के सामने प्रदर्शन कर विधानसभा में बीजेपी विधायकों के साथ मारपीट की घटना की निंदा की।
